युवा व्यवसायी संघ फुसरो का चुनाव मे 25 से 42 वर्ष उम्र तक के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते है

युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में संघ के कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की। कहा कि आगामी 25 फरवरी को युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। 11 व 12 फरवरी से नामांकन पत्र की बिक्री होगी। नामांकन पत्र दाखिल 13 व 15 फरवरी को किया जाएगा। 17 फरवरी को नाम वापसी और 18 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 19 से 23 फरवरी तक चुनाव प्रचार चलेगा। 27 फरवरी को शपथ ग्रहण किया जाएगा। कहा कि आज इसकी अधिसूचना जारी किया गया। कहा कि संघ के संविधान के तहत चुनाव कराया जाएगा। 25 वर्ष से 42 वर्ष की उम्र के व्यक्ति चुनाव में भाग लेगे। छह माह तक सदस्यता शुल्क देने वाला व्यवसायी चुनाव के मतदान में भाग लेंगे। मौके पर कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश जैन, मो कलाम खान, बालेश्वर पांडेय, बिनोद चौरसिया, संतोष भगत, पवन बरनवाल, रोहित मित्तल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Other Latest News

Leave a Comment