रफ़त अली ने सांसद संजय सिंह की रिहाई को अपने खून से लिखा पत्र

रिपोर्ट : गौसिया अहमद रामपुर

रामपुर :  आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यकारिणी सदस्य रफ़त अली ने भारत के राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की माँग की। रफ़त अली ने पत्र में लिखा है कि सजंय सिंह एक ईमानदार नेता है और हिंदुस्तान के कमज़ोर लोगों की आवाज़ सदन में उठाते हैं। साथ ही मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं, इसलिए संजय सिंह को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। रफ़त अली ने कहा कि मैं देश का नागरिक होने के नाते अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की माँग करता हूँ। और जब तक संजय सिंह रिहा नही होते तब तक रोज़ अपने खून से पत्र लिखता रहेगा।

Other Latest News

Leave a Comment