रमजान के तीसरे दिन समाज सेवी ने अपने आवास पर किया दावत -ए -इफ्तार का आयोजन

बोकारो थर्मल में आज रमजान के तीसरे रोज़ा शुक्रवार के दिन डीवीसी कर्मी व समाजसेवी शाहिद इकराम ने अमन व शांति के लिए अपने आवास पर रोजेदारों हेतु दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राजा बाजार स्थित मदरसा गोसिया रिजविया के मुफ्ती जनाब शहाबुद्दीन शाकावि, फना अख्तर, आजसू नेता मंजूर आलम, जाहिद रूहुल्ला, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद रुस्तम, मिनहाज, मंजर, मिराज, अब्दुल, खालिद तमन्ना, शकील, रियाज खान, एनुअल अंसारी, राजा उद्दीन, राजू, हसीब, एजाज, सलीम, नसीमुद्दीन, साजिद इत्यादि उपस्थित रहे। दावतें इफ्तार में महिलाओं की भी भागीदारी रही । सभी ने आजान की आवाज सुनकर रोजा खोला एवं दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआ की।

Other Latest News

Leave a Comment