रामगढ़ चुम्बा में हुई माघी काली पुजा दूमधाम से मनाई गई

बड़का एवम मंझिला चुम्बा में बड़े धूमधाम से मनाया गया माघी काली पूजन । जिसमें मुख्य तौर से आस पास के पंचायत के श्रदालु शामिल होकर माघी काली पूजन किया। जिसमें लगभग 2000 बकरों की बलि दी गई। जिसमें मन्दिर के श्रद्धालु संतोष सिंह, रिंकी, राकेश सिंह, रामावतार सिंह, नागेंद्र सिंह, सोनू सिंह, राजू प्रजापति एवम सभी श्रद्धालु मुख्य रूप से शामिल हुए।

Other Latest News

Leave a Comment