रामगढ़ जिला अंडर 14 की टीम धनबाद रवाना

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24
उक्त टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला अंडर 14 की टीम धनबाद रवाना हुई। धनबाद में गोड्डा, दुमका एवं खूंटी के साथ 10 मार्च से प्रारंभ टूर्नामेंट में रामगढ़ जिला की टीम पार्टिसिपेट करेगा। टीम को रवाना करने के लिए रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, मानद सचिव अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सदस्य पवन कुमार साहू, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद कोच व सदस्य महेंद्र राणा उपस्थित रहे। अतिथि शंकर मिश्रा इत्यादि ने कप्तान सचिन कुमार सिंह  एवं उपकप्तान पीयूष कुमार, टीम मैनेजर लक्ष्मण कुमार गोलू के नेतृत्व में आलोक केसरी, अंकुर राज, अरनव सिंह,अरशद अंसारी, आयुष कुमार, चिरागनाथ, दक्ष नयन,ईशान मिश्रा,कबीर रंजन, यशराज दुबे, देवेश गोयल एवं युवराज को शुभकामना देते हुए रवाना किया। अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन ने कहा jsca के द्वारा आयोजित अंडर 14 टूर्नामेंट में रामगढ़ जिला दो बार चैंपियन बन चुका है। वर्तमान सत्र में भी टीम संतुलित एवं ऊर्जावान है। अवश्य चैंपियन बनेगा सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि काफी मेहनती एवं बैलेंस टीम वर्तमान सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर टीम अवश्य फाइनल तक का सफर करेगा‌। उपस्थित सभी अतिथियों ने शुभकामना देकर टीम को रवाना किया।

Other Latest News

Leave a Comment