रायबरेली : डीएम एसपी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

सोमवार को बचत विधानसभा गार में स्वतंत्रता दिवस के सफल एवं गरिमामय आयोजन के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने अधिकारियों को झंडारोहण की व्यवस्था, मंच सजावट, स्वच्छता एवं पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति का माहौल बनाने हेतु विशेष सजावट व रोशनी की व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करायेंगे कि ग्राम पंचायतों में लेखपाल, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमो में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन के सदस्यगण सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment