राहुल गांधी की न्याय यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, परीक्षाओं को लेकर सरकार को घेरा

रायबरेली में कांग्रेस की पहुँची न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने युवाओं का अपमान किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बताया है। राहुल गाँधी ने कहा कि गाना बज रहा है युवा नाच रहा है। रायबरेली में न्याय यात्रा के दौरान सुपर मार्केट में नुक्कड़ सभा मे राहुल गाँधी ने कहा कि मैं बनारस गया, वहाँ पर देखा कि युवा शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है। गाना बज रहा है, वो नाच रहा है। इसके साथ ही राहुल गाँधी की न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और जमकर झड़ा लहराते हुए यात्रा का विरोध करते नजर आए। इससे पहले राहुल गाँधी सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट से जमानत पाकर फुरसतगंज पहुँचे। जहाँ से उनकी यात्रा तय समय से देरी से शुरू हुई। राहुल की न्याय यात्रा फुरसतगंज के रास्ते रायबरेली पहुँची। रायबरेली के सारस चौराहे से सिविल लाइन होकर सुपर मार्केट पहुँची जहाँ पर राहुल गाँधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यात्रा के दौरान शहर में छत से लोगो ने राहुल गाँधी को काले झंडे दिखाए। नुक्कड़ सभा मे राहुल गाँधी ने ओबिसी, एससी के मुद्दे के साथ पेपर लीक का मुद्दा उठाया। सुपर मार्केट से नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आगे त्रिपुला के रास्ते लखनऊ प्रयागराज एनएच होते हुए रायबरेली की हरचंदपुर, बछरांवा विधानसभा होकर गुजरेगी। कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी यात्रा की यात्रा का विरोध हुवा। एनएच पर एक होर्डिंग लगाई गई जिसमें बताया गया कि सपा बसपा के साथ रायबरेली अमेठी को धोखा दिया है और अब न्याय करेंगे। वाह भाई वाह।

Other Latest News

Leave a Comment