लू लगने से सतबरवा में एक की मौत

सतबरवा : पलामू में लगातार लू चलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लू लगने से 9 जून को सतबरवा महावीर चौक निवासी कमलेश प्रसाद 45 वर्ष पिता स्वर्गीय कुंज बिहारी की मौत हो गई। मृतक फुटपाथ पर मिठाई बेचने का काम करता था। मृतक की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि मेरा दो बेटा, एक बेटी है। बाजार में फुटपाथ पर मिठाई बेच कर जीविकापार्जन हो रहा था। रविवार को कड़ी धूप में मेरे पति बाजार में बैठ कर मिठाई बेच रहे थे,इसी दौरान उन्हें लू लग गया और उनकी मौत हो गई। कमलेश की मौत के बाद लोगों ने दाह संस्कार में सहयोग किया।

आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस परिवार को आर्थिक सहयोग की जरूरत है। दाह संस्कार की पूरी प्रक्रिया करने में भी यह परिवार सक्षम नहीं है। लोगों ने उपायुक्त पलामू से इस परिवार को आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।

Other Latest News

Leave a Comment