लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पब्लिसिटी का काम DDB Mudra को दे दिया है

नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पब्लिसिटी का काम DDB Mudra को दे दिया है। फिलहाल पब्लिसिटी कमिटी के सदस्य अजय माकन, पवन खेरा, सुप्रिया श्रीनीते, गुरदीप सप्पल के साथ बैठक कर रहे हैं।

बैठक में फिलहाल कंपनी के साथ काम की मोडलिटीज तय की जा रही है।इस कंपनी की शुरुआत ए जी कृष्णमूर्ति ने 1980 में किया था। ये कंपनी मैक्डानॉल्ड, रॉयल एनफील्ड और स्टे फ्री, नेटफ्लिक्स जैसी कंपनी के प्रचार प्रसार का काम देख चुकी है।

Other Latest News

Leave a Comment