विकास गुप्ता के पहल के बाद पेलाराम को मिलेगा पेंशन, 4 महीने से था बंद

सरकारी फाइलों में पेलाराम को गलती से मृत घोषित कर दिया गया था
विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बोकारो उपायुक्त को दिया मदद का निर्देश

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के 70 वर्षीय वृद्ध पेलाराम दे विगत 4 महीने से काफी कष्टदायक स्थिति से गुजर रहे थे। क्योंकि सरकारी फाइलों में पेलराम को मृत घोषित कर दिया गया, जिस कारण इनका वृद्धा पेंशन 4 महीने से बंद है, पेंशन पर ही आश्रित पेलाराम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इनका जीवन पूरी तरह पेंशन पर ही निर्भर था। पेलाराम की खबर जैसे ही एक अखबार में आई सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और बोकारो उपायुक्त को एक्स पर अवगत करवाया। मामले पर विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने संज्ञान लेकर बोकारो उपायुक्त को मदद का निर्देश दिए। इसके कुछ ही घंटे बाद बोकारो उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए चंदनक्यारी बीडियो/सीओ को पेलाराम की मदद का निर्देश दिए। जिसके कुछ घंटे में ही पेलाराम का पेंशन शुरू हो गया। पेलाराम को जैसे ही पता चला कि उनका पेंशन शुरू हो चुका है उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा है।

Other Latest News

Leave a Comment