विधायक राहुल लोधी ने ऑनलाइन उपस्थिति पर जताया आपत्ति, मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र

रायबरेली : हरचंदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऑनलाइन हाजिरी का आदेश पूर्णतया अव्यवहारिक है। जिससे शिक्षकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक भविष्य निर्माता है आए दिन जारी तमाम आदेशों से समाज में उनकी छवि धूमिल होती है। जिससे शिक्षकों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने आगे मांग किया कि शिक्षकों को 15 हाफ सीएल, 30 ई एल, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, 30 किलोमीटर की परिधि में विद्यालय हो, लंबे समय से लंबित पदोनिनित का हल, निकालने के बाद ही शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजिरी का दबाव बनाया जाए जिसे शिक्षक सहर्ष स्वीकार कर लेंगे। विदित हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को शिक्षकों हेतु स्कूल में ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी किया था जिसको लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक विरोध पर उतर आए हैं जिनके समर्थन में आज सपा विधायक भी खुलकर उतर आए।

Other Latest News

Leave a Comment