शहर में चला सघन वाहन जांच अभियान 19150 रु फाइन के रूप वसूला गया

छः मुहान एवं शहर थाना गेट पर सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया का जिसमें दो पहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट एवं और बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे, तो उनके वाहन को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है। 11 दोपहिया मोटरसाइकिल वाहन को चालान फाइन हेतु जिला परिवहन कार्यालय पलामू में फाइन हेतु भेजा गया है। आज दिनांक 22/11/24 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 17 दो पहिया वाहन का चालान फाइन₹18000 हजार रुपया तथा 01 ई रिक्शा सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 1150 रुपया चालान फाइन आया है। आज का टोटल चालान फाइन राशि ₹19150 रुपया आया है।

Other Latest News

Leave a Comment