शारदा नहर पर हो रही अवैध वसूली, जिम्मेदार मौन, महाकुंभ जा रहे यात्रियों से की गई वसूली

रायबरेली में नगर पालिका द्वारा संचालित टोकन टैक्स स्टैंड पर एक बार फिर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस बार वसूली करने वाले कर्मचारियों ने महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को भी नहीं बख्शा। यह घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास स्थित रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित टैक्स स्टैंड की है।

जहां एक तरफ योगी सरकार महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं प्रदान कर रही है, वहीं रायबरेली नगर पालिका परिषद के अधिकृत स्टैंड पर कार्यरत कर्मी श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

नगर पालिका द्वारा टेंडर के माध्यम से संचालित इन स्टैंड पर ई-रिक्शा, टेम्पो, टैक्सी और लोडर जैसे वाहनों से निर्धारित शुल्क लिया जाता है। लेकिन अब महाकुंभ यात्रियों से भी टोकन टैक्स के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं, जो पूर्णतः अवैध है। यह कार्रवाई न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि धार्मिक यात्रियों के साथ अन्याय भी है।

Other Latest News

Leave a Comment