सकरा में चोरों ने एक घर में बोला धावा, नगदी समेत लाखों का सामान किया पार

रायबरेली में चोरों ने एक घर में पीछे के रास्ते से घुसकर धावा बोल दिया नगदी समेत लाखों का सामान चुरा ले गए। वही जब घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सकरा अशोक नगर के रहने वाले सरजू प्रसाद ने बताया कि उनके घर में चोरों ने पीछे के रास्ते से देर रात करीब 12 से 1 के बीच में घर में घुसकर अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर रखें नगदी समेत 4 से 5 लाख रुपए के सोने चांदी क्या आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए।सुबह सवेरे जब घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप पहुंच गया। सूचना पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित सरजू प्रसाद का कहना है, कि इस गांव में 6 से 7 बार चोरी हो चुकी है। लेकिन अभी किसी भी चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया है। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। घटना की पूरी जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को पड़कर कार्यवाही की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment