सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

सतबरवा : रविवार की रात सतबरवा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने एनएच-75 पर अज्ञात वाहन ने बाइक (JH19C 4043) में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर हो गया और तीसरा बाल-बाल बच गया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया। युवक की पहचान लातेहार के सुकरी निवासी कमलेश राम (24) के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल विजय साव (25) को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि कमलेश राम, विजय साव व एक अन्य युवक बाइक से मेदिनीनगर से लातेहार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सतबरवा के कस्तूरबा विद्यालय के सामने पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी। मौके पर पहुंची सतबरवा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा।

हादसे के बाद सड़क पर बाइक पड़ी होने से जाम लग गया। बाद में बाइक हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। सड़क पर खून के धब्बे फैले हुए थे।

Other Latest News

Leave a Comment