सतबरवा : पोंची में सड़क निर्माण में लगी हाईवा के कारण लगा जाम, दो घंटे तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन

बाबा चौक पोंची में रविवार को सड़क निर्माण में लगी हाईवा के अनियंत्रित ढंग से सड़क पर जहां तहां खड़ा करने के कारण एनएच 39 पर लगभग दो घंटे जाम की स्थिति बन गई। बाद में सतबरवा पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटवाकर आवागम सामान्य करवाया। बता दें कि एनएच फोरलेन निर्माण में लगे हाईवा को सड़क पर अनियंत्रित ढंग से खड़ा करने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है। वाहनों का आवागम बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय अनिल सोनी ने बताया कि नियंत्रण के अभाव में यहां अक्सर जाम हो जाता है। जिससे यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्माण स्थल पर जाम प्रस्निक व्यवस्था होनी चाहिए ताकि जाम को नियंत्रित किया जा सके।

Other Latest News

Leave a Comment