सतबरवा में खुला बजाज मोटरसाइकिल का शोरूम

सतबरवा : शुक्रवार को रामघाट चौक पर बजाज मोटरसाइकिल के शोरूम का उद्घाटन समाजसेवी कमलेश प्रसाद के द्वारा फिता काटकर किया गया। शोरूम के मालिक जय किशोर गुप्ता और हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अब सतबरवा और आसपास के लोगों को बजाज कंपनी की कोई भी बाइक खरीदने के लिए दूरदराज जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि कंपनी के सभी बाइक अब हमारे शोरूम में उपलब्ध हैं। ग्राहक आसान किस्तों पर बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। वहीं समाजसेवी कमलेश प्रसाद ने कहा कि सतबरवा जैसे छोटे जगह पर शोरूम खुलना विकास का परिचायक है। अब लोग आसानी से अपने नजदीक से ही बाइक खरीद सकेंगे। मौके पर निर्दोष कुमार, पवन कुमार गुप्ता, बजाज जीएम प्रशांत कुमार, सतेन्द्र सोनी, हिमांशु, लडू लाल, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment