सतबरवा : विनोद सिन्हा ने सतबरवा में चलाया जनसंपर्क अभियान

झारखंड विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू होने के साथ ही पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की तैयारी कर रहे विनोद सिन्हा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सतबरवा प्रखंड के चार पंचायतों का सघन दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। दौरे के क्रम में उन्होंने लोहरा पोखरी, लोहड़ी, जोगिया पोखरी, सेहरा, बोहिता, धावाडीह, रेवारातू आदि गावों में लोगों से मिलकर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नही हो पाया है। लोगों ने अनेक समस्याओं से मुझे अवगत कराया है। पांकी बराज बनाना उनका प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है। शिक्षा, सिंचाई, सड़क आदि प्रमुख आवश्यकताओं का अभाव में अपनी बात और विकास का विजन लेकर जनता के बीच आया हूं और पांकी विधानसभा का समुचित विकास ही मेरा लक्ष्य है। मौके पर राजेश मिश्रा, पंकज पाठक, अमरेश मेहता, दिलीप कुमार, सुरेंद्र पासवान, पवन पाठक, अमरदीप विश्वकर्मा,उमेश राम, सोहन साव, राजदेव राम, बाबूलाल सिंह, हृदय यादव, सोनू सिंह, रविन्द्र राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment