समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य:रामचंद्र सिंह

सतबरवा : मंगलवार को सतबरवा प्रखंड के बकोरिया पंचायत अंतर्गत पंचमा हरिजन टोला में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले कालीकरन पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण बैजनाथ रजक के घर से दुर्गाबाड़ी होते हुए कमारू तक किया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही सरकार का पहला लक्ष्य है। करोड़ों की लागत से बनने वाली इस सड़क से लोग सीधे शहर से जुड़ जायेंगे जिससे यहां के लोग कई प्रकार से लाभान्वित होंगे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लोग आएंगे और हिंदू मुस्लिम की बात करके लोगों के बीच मतभेद पैदा करेंगे और वोट की राजनीति करेंगे परंतु जनता इनके मंसूबों को जान चुकी है। अब इनकी दाल गलनेवाली नही है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, मुखिया संतोष उरांव, इंद्रदेव उरांव, संदीप उरांव, गुरुनाम ठाकुर, मोहम्मद नाजिम, पिंटू आलम, अयोध्या प्रसाद, सत्येंद्र बैठा, अरुण साव सहित कई लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment