सूदखोरों ने मजदूर को ब्याज का पैसा ना देने पर बेरहमी से पीटा, एसपी से की शिकायत

रायबरेली में सूदखोरों ने एक मजदूर को महज इसलिए पीट दिया कि वह ब्याज का पैसा नहीं दे पाया हैं। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे बृजवासी मजरे कोडर्स बुजुर्ग गांव के रहने वाले पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। 1000 घर के निर्माण के लिए ईटा लाने गया था। जिसको दबंग फर्जी चोरी का आरोप लगाकर पकड़वाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जांच किया तो आरोप झूठे निकले पीड़ित ने कहा लगभग 7 साल पहले उसने ₹40000 ब्याज पर लिया था। जिसका अब तक ₹300000 भी दे चुका है। लेकिन दबंग विपक्षी उमेश व अन्य लोगों द्वारा ₹200000 की और मांग की जा रही है। पैसा ना देने पर उसके साथ मारपीट की गई है। जिसको लेकर संबंधित थाने में शिकायत किया गया है। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग विपक्षों ने कहा है कि अगर शाम तक पैसा नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Other Latest News

Leave a Comment