स्कूली वाहनों के साथ चालकों का होगा सत्यापन

डीएम व एसपी के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान

रायबरेली में कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में रायबरेली के उप संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस टीम ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर निजी विद्यालयों के वाहनों का सत्यापन अभियान चलाया हैं हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्राइवर का सत्यापन और चरित्र सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा ड्राइवर के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच वाहनों में लगे सिलेंडर की जांच गाड़ियों की फिटनेस और अन्य जरूरी कागजात की जांच की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस ने रोड पर चलने के लिए वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उन वाहन चालकों को भी चेक किया गया जिन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। यह अभियान पूरे रायबरेली में चलाया जाएगा और जनपद के सभी स्कूलों में ड्राइवर का सत्यापन और चरित्र सत्यापन किया जाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment