स्क्रैप गोडाउन के आड़ में अवैध लोहे का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी

केंदुआ : करकेंद पानी टंकी के समीप स्थित स्क्रैप गोडाउन के आड़ मे भारी मात्रा में अवैध लोहा को बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। सुत्र बताते हैं की केन्दुआ, करकेंद में कई गोडाउन संचालित है। जिनका कार्य है युवकों को पैसे का प्रलोभन देकर रात के अंधेरे में बीसीसीएल के बंद पड़े खदान व स्क्रेप शेड से भारी वाहनों के लोहे का पार्ट्स पुर्जे को कटवा कर अपने गोडाउन में इकट्ठा करवाना हैं। उसके बाद उक्त लोहे को टुकड़ों में काट कर करकेन्द पानी टंकी स्थीत गोडाउन में भेज देते हैं। जहां से लोहे को दूसरे राज्य में भेजकर गाढ़ी कमाई की जा रही है। सुत्र बताते हैं की इस अवैध गोरखधंधे में गोडाउन संचालकों को कई सफेदपोशों का भरपूर संरक्षण प्राप्त है, जो सबकुछ देख लेने व मैनेज कर लेने की बात पर चैलेंज करते हैं। अगर इन पर विशेष निगरानी रखी जाये तो बहुत बड़े अवैध गोरखधंधे का खुलासा बड़े ही आसानी से हो सकता है तथा इसके पीछे छिपे कई तथ्य खुलकर सामने आ सकते है, जांच का विषय है।

Other Latest News

Leave a Comment