News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कलश यात्रा के साथ राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ शुरु

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन फुसरो में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इसकी शुरुआत बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने झंडा तोलन कर किया। तत्पश्चात गाजे- बाजे एवं झांकी के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो पूरे फुसरो बाजार, रानीबाग का भ्रमण करते हुए फुसरो हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी तट पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश स्थापना किया गया। कलश यात्रा में शामिल लोग गायत्री मंत्र सहित धर्म की जय हो अधर्म का नास हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पानी सर्बत आदि की व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, आजसू नेता संतोष महतो, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, रमेश स्वर्णकार, कैलाश ठाकुर सहित गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बैजनाथ प्रसाद सिंह, उप समन्वयक डीके महत्व, अप जॉन प्रभारी लखनलाल प्रजापति, गोमिया मंडल के पंचदेव प्रसाद, बेरमो के रघुनंदन बरनवाल, युवा प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, बेरमो उप समन्वयक महेंद्र चौधरी, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष विनय बरनवाल, सचिव मदन बरनवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप भारती, संजय गुप्ता, शंकर भदानी, पंकज पांडेय, कैलाश बरनवाल, मंजू बरनवाल, अर्चना बरनवाल, पुजा बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, श्वेता देवी, सवीता बरनवाल, निशा, आशा, रेखा, रुबी, सरोज, संजू रीना, शांति देवी, उमा देवी, दुर्गा देवी आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए।

विभिन्न संस्कार का होगा आयोजन
यज्ञ के दौरान 1 से 4 अप्रैल तक विभिन्न संस्कार होंगे। दो अप्रैल को देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, संगीत व प्रवचन, तीन अप्रैल को दीप महायज्ञ व चार अप्रैल को ध्यान साधना, विभिन्न संस्कार, प्रज्ञा योग एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

तोपचांची का बिजली अनियमित पूरा क्षेत्र ब्लैकआउट

PRIYA SINGH

पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत गोलमारा में मनाया गया पारंपरिक तरीके से बाहा पर्व

Manisha Kumari

संदिग्ध परिस्थितियों में बिजनौर निवासी अधेड़ का गेहूं के खेत में मिला शव

Manisha Kumari

Leave a Comment