News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ईद उल फित्तर का पर्व धूमधाम व् हर्सोल्लास के साथ मनी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुटकी : पुटकी, केंदुआ, लोयबाद थाना क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईदगाह में जुटान कर सैकड़ो की तादात में सर्व प्रथम ईद उल फीतर की नमाज़ अदा कर धूमधाम व् हर्षोल्लाष के साथ ईद मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिले मिठाईयां खिलाकर ईद मुबारक दी। मौके पर विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में निगरानी करते देखे गए ।

मौके पर उपस्थित असलम साहब ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में आज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ भाईचारगी का पर्व मनाते हैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि अल्लाह की रहमत सभी पर बरसती रहे।

मोके शाहरुख़ ख़ान, टीपू उर्फ़ इम्तियाज़, राजू अंसारी, वसीम, ट्रजन उर्फ़ शाहबाज़ आलम, दानिश आलम, आरिफ़ रजा, इस्तियाख़, शाहनवाज़ आलम, वसीम, अयान वारसी व अन्य सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद फीतर की नमाज़ अता कर दुआ माँगी गई।

Related posts

फुसरो मे खत्म तरावीह की नमाज़ अदा की गई

Manisha Kumari

अज्ञात वाहन ने मारी विद्युत पोल को टक्कर, टक्कर मारकर वाहन मौके से हो गया फरार

News Desk

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

News Desk

Leave a Comment