News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रकृति की रक्षा का संदेश है सरहुल : डॉ मेहता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा : सतबरवा ट्रेनिंग स्कूल स्थित प्रखंड स्तरीय सरना स्थल पर आदि कुडुख सरना समाज द्वारा प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पांकी विधान सभा के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सरना स्थल पर पूजा और झंडा गड़ी में भाग लिया और सरना समाज के लोगों के साथ मांदर बजाते हुए नृत्य किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरहुल प्रकृति को बचाने का संदेश है। अनंत काल से लोग सरहुल मना रहे हैं और प्रकृति के बीच रहकर उसकी रक्षा कर रहे हैं। सरहुल पूजा प्रकृति से लगाव उसके संरक्षण और उसको नमन करने का यह त्योहार है। हम सब को मिलकर पेड़ पौधों को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। पेड़ पौधों से ही मानव जाति का भविष्य सुरक्षित रह सकता है।

इस दौरान विभिन्न गांवों से आए सरना धर्मावलंबियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जो सतबरवा बस्ती होते हुए पुनः सरना स्थल पर पहुंची। विभिन्न सरना समितियों द्वारा मांदर, नगाड़े और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ नृत्य गान और कला का प्रदर्शन किया गया। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पार्षद सुधा कुमारी, भाजपा पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, राजेंद्र सिंह चेरो, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, मुखिया रिंकी यादव, गिरिवर राम, शंभू उरांव, समाज सेवी आशीष सिन्हा, आशुतोष सिंह चेरो, प्रीति गुप्ता, विष्णुदेव उरांव, इंद्रदेव उरांव सहित सरना समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related posts

फुसरो : 24 अगस्त को सुदर्शन समाज महासंघ राज भवन के समक्ष देगे एक दिवसीय सांकेतिक धरना

News Desk

श्रद्धा और अकीदत के साथ जरीडीह बाजार मेंं हजरत बाबा पत्थर शाह का सालाना उर्स मना

Manisha Kumari

आक्रोशित करणी सेना भारत सड़क पर उतरी, सपा सांसद का पुतला फूंक जताया गुस्सा

Manisha Kumari

Leave a Comment