News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्रीराम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान जी की, जोरदार नारो से गुंजा साड़म, आकर्षक का केंद्र रहा झांकियां

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामनवमी त्यौहार के अवसर पर गोमिया प्रखड क्षेत्र साड़म संतोषी मंदिर स्थित मैदान में बुधवार को मंदिर प्रबंध कमेटीसाड़म-होसिर की ओर से क्षेत्र के विभिन्न गांव-टोलो से गाजे-बाजे साथ श्री राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की के जोरदार नारो के साथ महावीरी झंडा लेकर पहुंचे। यहां कमेटी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह की नेतृत्व में कमिटी द्वारा रामनवमी जुलूस का भव्य स्वागत किया। यहां शाम तक जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने हैरत भरे पारम्परिक लाठी-तलवार, भाजी एवं अन्य खेल का प्रदर्शन कर लोगो को रोमांचित कर दिया। वही डीजे के साथ कई अखाड़ों के द्वारा निकाली गई, झांकी आयोजन, स्थल पर आकर्षक का केंद्र बना रहा। राम भक्तों ने विभिन्न गांवो से झांकी लेकर पहुंचकर बारी-बारी से झांकियों को प्रस्तुत किया। लाठी खेल समापन के बाद कमिटी की और से क्षेत्रसे अखाड़ा स्थल साड़म पहुंचे सभी अखाड़ा प्रमुखों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न अखाड़ों के अखाड़ा कमिटी के द्वारा निकाली गई झांकियों एवं लाठी तथा तलवार-भाजी का खेल प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने क्षेत्रवासियों को श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि लाठी का खेल भारतीय परंपराओ की देन है। मालूम हो कि झारखंड पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह जी के नेतृत्व में यहां विगत 1998से अबतक निरन्तर ग्रामीण जनता के लिए महावीरी झंडो का सम्मेलन होते आ रहा है।

लाठी खेल प्रतियोगिता में 60 से अधिक अखाड़ा टीम शामिल हुए। इस मौके पर जिपसदस्य आकाशलाल सिंह, पूर्वजिपसदस्य प्रकाशलाल सिंह, समाज सेवी सुरजलाल सिंह, उपमुखिया पंकज कुमार जैन, अजित कुमार सहाय, मोहन मुरारी चौधरी, सनत प्रसाद, अरुण डे, प्रो.धनंजय रविदास, अशोक रवानी, राजेश भंडारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रखण्ड के पचमो, ललपनिया, कोदवाटांड़, कुंदा, धवैया, बारीडारी, टिकाहारा, महुआटाण्ड, कंडेर बड़कीपुनु, तुलबुल आदि विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाल कलाकारों के द्वारा लाठी तलवार भाजी और एक से बढ़कर एक खेल प्रदर्शन किया गया।

Related posts

गिरिडीह में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार के घर पर सीबीआई की दबिश, एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई

News Desk

देवरी प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों घोरंजी, ढेंगाडीह और मंझलाडीह में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाताओं को किया गया जागरूक

Manisha Kumari

इंदौर में चाइनीज मांझे से कट गया गला, 20 साल के युवक की मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment