News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राम..राम..राम.. राम में रामनवमी , बेरमो में धूमधाम से मनी रामनवमी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पावन पर्व रामनवमी बेरमो कोयलांचल सहित ग्रामीण ईलाके में पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शहर से गांव तक जगह-जगह भव्य जुलूस निकाले गए। एक तरफ जहां मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं दूसरी तरफ जोशो-खरोश भी परवान पर दिखा। जुलूस के दौरान युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। माथे पर भगवा साफा, कंधे पर केसरिया अंगवस्त्र ओढे और गाड़ियों पर महावीरी पताका लहराते हुए युवा बेतहाशा रफ्तार में वाहन दौड़ाते देखे गये। वहीं डीजे पर रिमिक्स रामभजनों पर थिरकते-नाचते भी नजर आये। फुसरो की फिजा में हर तरफ जय श्री राम के गगनभेदी नारे ही गूंजते रहे और पूरा बाजार चारों तरफ महावीरी झंडों से पटा रहा। हरेक चौक-चौराहा, गोलंबर, गली-मुहल्ला और तमाम बिजली के खंभों पर राम-हनुमान के चित्र वाले भगवा झंडे और पताके लहराते रहे।

अहले सुबह से ही तैयारी में जुट गए श्रद्धालु
रामनवमी की तैयारी को लेकर सुबह से ही शहरवासी जुट गए. महिलाएं जहां पूजा की थाल लिए मंदिरों में जाती दिखीं, वहीं दूसरी ओर पुरुष बांस, झंडा आदि की खरीदारी में व्यस्त रहे। कोई साइकिल, कोई चारपहिया, तो कोई बाइक पर बांस खरीदकर जाते दिखा। लोगों ने अपने वाहनों में भी बड़े ही शौक से महावीरी झंडे लगाए। मंदिरों के बाहर भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। फुसरो शिव मंदिर,पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार स्थित मंदिर सहित बेरमो-फुसरो के समस्त मंदिरों में रामनवमी की धूम रही और लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम और हनुमान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। फुसरो ब्लाक कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी, जो देर रात तक लगी रही। हजारों-लाखों लोगों ने महावीरी ध्वज व पताके अपने घरों में विधिवत पूजन के साथ स्थापित किया।

जोशो-खरोश से निकले जुलूस, हैरतअंगेज कारनामों ने किया दंग
बेरमो स्थित विभिन्न जगहों के अखाड़ों द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। करगली बाजार मे सभी अखाड़ो का मिलन हुआ। जहां युवाओं के साथ-साथ कुछ बच्चों और बुजुर्गों ने भी हैरत अंगेज करतब दिखाये। लाठी, डंडा, तलवार, भाला व अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का अद्भुत प्रदर्शन कर उन्होंने दांतों तले उंगलियां दबाने पर विवश कर दिया। रामनवमी महोत्सव के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बेरमो एसडीओ अशोक कुमार कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे।

Related posts

रायबरेली में प्राइवेट टैक्सी आ सरकार के राजस्व को लगा रही है चुना, आरटीओ विभाग बना है मौन

Manisha Kumari

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी और बीजेपी पर जम कर साधा निशाना

Manisha Kumari

वर्षा जल संचयन के लिए जिले में बनेंगे 50 खेत तालाब

PRIYA SINGH

Leave a Comment