News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराजनीतिराज्य

भाजपा नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के आधार पर संसदीय चुनाव मे करेगे काम : रविंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भाजपा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय मे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय चुनाव मे भाजपा नेतृत्व से उन्हे जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार काम करेगे। श्री पांडे से जब पूछा गया कि यदि आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उनके पास आकर चुनाव प्रचार का आग्रह करेंगे तो क्या वे प्रचार मे जुट जायेगे। इस बात पर भी उन्होने कहा कि वह पार्टी के निर्देशानुसार काम करेगे। जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय मे उनके जाने क्या मामला है, तो श्री पांडेय ने कहा वह अपना मेडिकल टेस्ट कराने के लिए दिल्ली गए थे। एक मित्र के आग्रह पर वह कुछ समय के लिए कांग्रेस ऑफिस अवश्य गए थे, लेकिन उनके कांग्रेस ऑफिस में जाने का कोई राजनीतिक कारण नहीं था। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में है और कभी भी भाजपा छोड़ने की बात नहीं कहीं। उन्होंने कभी भी कांग्रेस से टिकट लेने की बात भी नही कही। इस संबंध में उन्होंने एक भी वक्तव्य कभी जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में भी उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही थी पर वह भाजपा में ही बने रहे। वह भाजपा से टिकट प्राप्त कर 2009 और 2014 मे चुनाव लड़े और बड़े अंतर से चुनाव जीतकर लोकसभा मे पहुंचे। श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा से टिकट नही मिलने पर दूसरे दल से चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के कहने से भाजपा में ही बने रहे और आज भी एक अनुशासित सिपाही के तौर पर भाजपा में ही है। जब उनसे पूछा गया कि वह गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से इस बार किसी अन्य दल या निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि अभी कोई ऐसा इरादा नही है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से साफ-सुथरी राजनीतिक करते रहे हैं। किसी को बरगलाने की उनकी आदत नहीं रही है। यदि कभी भाजपा छोड़कर दूसरे दल मे जाना हुआ या चुनाव लड़ना हुआ तो वह विधिवत पार्टी नेतृत्व को सूचना देकर ही कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है। श्री पांडे ने कहा भाजपा उन्हे 6 बार लोकसभा का टिकट देकर सांसद बनने का अवसर प्रदान किया ।

Related posts

जिला जेल में रोज़ा इफ्तार तक़रीर के ज़रिए कैदियों को बेहतर इंसान बनने की सीख दी

Manisha Kumari

संजय मेहता ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

PRIYA SINGH

रायबरेली : दरोगा ने लड़की बरामद करके मांगे उसके पिता से ₹50000 रुपये

News Desk

Leave a Comment