News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महावीर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी से मानक के विपरीत प्राइवेट हॉस्पिटल फल फूल रहे हैं। यहां प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के चलते आए दिन लोगों की मौत के मामले सामने आ रहा है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत होने से नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल स्टाफ तथा संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जच्चा बच्चा की मौत से पति भी अपने होश खो बैठा है। घटना आज दिनांक 3 में 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित महावीर हॉस्पिटल में बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी के रहने वाली सन्नो मौर्य पत्नी राम केवल मौर्य को प्रसव पीड़ा होने पर निजी महावीर अस्पताल में एक अस्पताल के ही दलाल के माध्यम से भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया‌। वहीं पत्नी वह बच्चे की मौत के बाद पति भी बेहोश होकर गिर गया घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों में मनसा देवी ने बताया कि गलत ऑपरेशन के चलते जच्चा बच्चा की मौत हुई है।

जिसको लेकर कोतवाली नगर में शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। पीड़ित परिवार ने बताया है कि उनसे भारती करने से पहले ही ₹20000 जमा कर लिए गए थे। परिजनों का कहना जब तक अस्पताल स्टाफ व संचालक पर कार्यवाही नहीं होती है तब तक वह डेड बॉडी नहीं ले जाएंगे। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दे दी गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।

Related posts

जगह जगह महिलाओं ने अपनी पति की दीर्घ आयु के लिए वटवृक्ष की कि पूजा

News Desk

घुरवारा चौकी की पुलिस पर मजदूर ने बेरहमी से पीटने व रुपयों की मांग का लगाया आरोप

Manisha Kumari

सीसीएल कर्मी सनत कुमार और राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा कार्रवाई शुरू

Manisha Kumari

Leave a Comment