News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एकल विद्यालय अभियान के आचार्यो की मासिक अभ्यास वर्ग का बैठक सपंन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नावाडीह प्रखंड के शांतिवन भलमारा में गुरुवार  को एकल विद्यालय अभियान के आचार्यो की मासिक अभ्यास वर्ग का बैठक संपन्न हुई। यहॉ सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम् ओम कार, गायत्री मंत्र के साथ किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता खेलकूद एवं शारीरिक प्रमुख नंदकिशोर महतो ने किया। यहाँ खेलकूद एवं शारीरिक प्रमुख श्री महतो ने कहा कि पंचमुखी शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। आचार्यो से भारत की संस्कृति को अपनाने एवं छूआछूत, भेदभाव तथा जातिवाद़ का समूल नाश करने की अपील किया। वही बैठक में मौजुद दर्जनो आचार्यो को अपने- अपने घरो के आस- पास या उचित स्थानो में अधिक से अधिक किसानो को जैविक खेती का उपयोग करने की प्रेरित करने को कहा गया। अभ्यास वर्ग के मासिक वर्ग के बैठक के दौरान पंचमुखी शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक आचार्यो को बताया गया, साथ ही बैठक में आने वाले माह के कार्य, ऑनलाइन एटेनेंस तथा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर  व्यास आशा देवी, फुसरो संच प्रमुख हेमंती देवी, नरेश महतो, आचार्या सुनीता देवी, प्रीति कुमारी, आशा देवी, ललिता देवी, गुलाबी देवी, दिनेश्वरी देवी, पूनम देवी, कांति कुमारी, सरस्वती देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी आदि लोग मौजुद थे।

Related posts

बेरमो : कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में धनबाद विभाग स्तरीय प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा

News Desk

महिला समिति के द्वारा तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया

News Desk

थाना आजाद नगर क्षेत्र मे खुलेआम कसीनो सट्टा-जुआ, एम डी ड्रग्स का व्यापार होता है

Manisha Kumari

Leave a Comment