News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एक युवक द्वारा युवती से शादी का झांसा देकर उसका लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। मामला बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा की बताई जाती है। युवती ने युवक के विरुद्ध महिला थाना बेरमो में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत में कही है कि उसकी दोस्ती जारंगडीह के रहने वाले राममोहित सिंह के पुत्र विशाल सिंह से हो गई थी। यह दोस्ती ट्यूशन आने जाने के क्रम में हुई। इसी दौरान विशाल सिंह नवम्बर 2021 में उसके घर उससे मिलने के लिए पहुंचा। उस समय वह नाबालिग थी और घर पर अकेली थी। उसी का फायदा उठाते हुए उसके साथ पहली बार शारिरिक सबंध बनाया। इस दौरान युवक ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसके साथ शादी कर लेगा। इसके बाद युवती पढ़ाई के लिए राँची चली गई। युवक विशाल सिंह भी रांची पहुंच गया और शादी का भरोसा देकर उसके साथ जबरन शारिरिक संबंध बनाते रहा। जब भी वह मना करती तो उसे ब्लैकमेल करता कि शादी नहीं करूंगा, इस डर से उसकी बात मानती रहती, लेकिन 15 मई 2024 को विशाल ने फोन कर कहा कि वह शादी नहीं करेगा, जो करना है कर लो। इसके बाद विशाल अपना फोन बंद कर लिया। जब उसे समझ में नहीं आने लगा, तब वह अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी। युवती के पिता विशाल सिंह के पिता से बात की, लेकिन उसके पिता भी धमकी दिया कि जो करना है कर लो उसका बेटा शादी नहीं करेगा। युवती ने न्याय के लिए महिला थाना बेरमो पुलिस से गुहार लगाई है। इस संबंध में महिला थाना के प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवती का मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराया जा रहा है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, स्कूली बच्चों संग किया सफर

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव 2024 : बुर्के की आड़ में नहीं हो पाएगा फर्जी मतदान, BJP ने निकाली एक ऐसी तरकीब

Manisha Kumari

जो कभी देखे भी नही स्कूल का मुंह वही अनपढ़, जाहिल पत्रकार दे रहे है समाज को शिक्षा का ज्ञान

Manisha Kumari

Leave a Comment