News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीए विधार्थियों के लिए रांची स्तरीय भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा सीए स्टूडेेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च – 2024 कार्यक्रम के अंतरगर्त ब्रांच लेवल क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता निम्नलिखित घोषित हुए :

भाषण प्रतियोगिता
विजेता : हरिषिता अग्रवाल
उपविजेता : प्रिय घई

क्विज प्रतियोगिता
विजेता टीम : यश धानुका और अनुषा अग्रवाल
उपविजेता टीम: विदुषी जैन और अनन्या अग्रवाल

इस प्रतियोगिता के लिए क्विज मास्टर के रूप में सीए शुभम मोदी और भाषण प्रतियोगिता के जज के रूप में सीए अंशु गुप्ता और श्रीमती शिल्पी गखर ने उपस्थित होकर विधार्थियों का प्रदर्शन को परखा।

इससे पूर्व इस क्विज और डिबेट प्रतियोगिता के आयोजन पर उपस्थित 55 से अधिक प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने कही कि दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया अपनी स्थापना के बाद से देश भर में दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को सुसंगत तरीके से अच्छे तकनीकी ज्ञान से लैस शिक्षा प्रदान कर रहा है । सीए विधार्थियों की सर्वांगीण पेशेवरों के रूप में तैयार करने के लिए, उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए उनके संचार और प्रस्तुति कौशल और पाठ्येतर गतिविधियों में सुधार के लिए विशेष प्रयास और दूरदर्शिता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इंस्टिट्यूट की छात्र कौशल संवर्धन बोर्ड (अध्ययन बोर्ड-संचालन) छात्रों को उनकी पसंद के क्षेत्रों में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सीए छात्रों की हर वर्ष राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित करता है। ताकि सीए के विधार्थी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता तीन स्तरीय – इंस्टिट्यूट की शाखा स्तरीय, रीजनल स्तर और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसमे शाखा स्तर के विजेता रीजनल स्तर पर और रीजनल स्तर के विजेता अखिल भारतीय स्तर पर भाग लेते हैं।

इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने उपस्थित सीए विधार्थियों को बताया कि रांची शाखा रांची के सीए विधार्थियों कि सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहती है और इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रांची के विधार्थियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है ताकि वे पढ़ाई के अलावा अन्य जो भी टैलेंट हैं उन्हें यंहा प्रदर्शित कर सकें। इस प्रतियोगिता में रांची शाखा के सचिव सीए हरेन्दर भारती, सीए अंकित राजगारिया, सीए रोहित रॉय, सीए निशा अग्रवाल और सीए विशाल चंद्र उपस्थित थे।

विजेताओं को रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने ट्रॉफी देकर पुरुष्कृत किया गया।

Related posts

रांची : झारखंड राज्य लक्षित जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की अहम बैठक, कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श

News Desk

ओएनजीसी सीएसआर मद से दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरण

Manisha Kumari

सीसीएल ढोरी मे 13 सेवानिवृत कर्मियो को दी गई विदाई

Manisha Kumari

Leave a Comment