News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा की माता की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के तांतरी निवासी सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा की माता स्वगीय सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। सर्वप्रथम उनके आवासीय पर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकड़ीह मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में उनके पुत्र उग्रसेन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, रविंद्र कुमार मिश्रा व प्रवीण मिश्रा के सौजन्य से नवनिर्मित सरस्वती कामेश्वरी स्मृति मंच का लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया गया। मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने माता-पिता की प्रेरणा से ही मै सामाजिक कार्यों में लगा हूं। कहा कि मेरे माता-पिता बहुत कम पढ़े लिखे थे, लेकिन वे हमेशा शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे। शिक्षा की जागृति के लिए हमेशा प्रयास करते थे। कहा कि विगत दो वर्षों से मैं इस विद्यालय का अध्यक्ष हूं। जब भी यहां कोई कार्यक्रम होता था तो स्कूल में मंच नहीं रहने से दिक्कत होती थी। इसको देखते हुए अपने परिवार वालों के सहयोग से मंच का निर्माण करवा कर विद्यालय को सुपुर्द करने का काम किया। कहां कि मैं अपने माता-पिता की प्रेरणा से समाज में इस तरह के कार्य करता रहा हूं। पूर्व में अपने पिता की पुण्यतिथि पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैनामोड में एक कमरा निर्माण करवाया था। कहा कि लोगों का प्रोत्साहन और आशीर्वाद मिलते रहेगा तो आगे भी सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर में करता रहूंगा। मौके पर उग्रसेन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, मुखिया वीरेंद्र मिश्रा व शांति देवी, उप मुखिया नामित मिश्रा, टहलकांत मिश्रा, मदन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, शंकर रंजन, सूरज मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मंटू कुमार गिरि, सचिन भास्कर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धनंजय मिश्रा, शिक्षक अरुण कुमार, जगन्नाथ महतो, वीणा देवी, रेखा देवी, विद्यालय समिति सदस्य तारा देवी, राम प्रसाद सोनी, बैजनाथ केवट आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

शादीशुदा होने पर भी सहमति से यौन संबंध बनाना गलत नहीं’, रेप के आरोपी को दिल्ली HC ने दी जमानत

Manisha Kumari

जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम बापू, पहुंचा इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल

Manisha Kumari

इंदिरा गार्डन गेट के सामने वैलेंटाइन डे के विरोध में उतरा बजरंग दल, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Manisha Kumari

Leave a Comment