News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा (ओ पी) ने वारंटी ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर तेनूघाट जेल भेज दिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र कथारा ओपी पुलिस ने 10 जून को चोरी का लोहा ले जाने के आरोपी फरार ट्रेक्टर मालिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। फरार आरोपी पेटरवार थाना के अंतर्गत में खेतको रहिवासी दुलारचंद्र यादव बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष बोकारो जिला के अंतर्गत में सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट से चोरी का लोहा ले जाने के क्रम में कथारा ओपी पुलिस द्वारा दामोदर नदी तट से ट्रेक्टर को पकड़ा गया था। इसे लेकर गोमियां थाना (कथारा ओपी) में 28 जून 23 को कांड क्रमांक-58/23 भादवि की धारा 461/379/411/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। ओपी प्रभारी ने बताया कि दर्ज मामले में पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको तेतरिया टोला रहिवासी ट्रेक्टर मालिक प्राथमिकी अभियुक्त दुलारचंद्र यादव पिता स्वo किशुन यादव को बनाया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी तब से पुलिस दबीश के बावजूद लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध न्यायालय से इस्तेहार निर्गत था। कथारा ओपी पुलिस द्वारा उसे 10 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित करने के बाद तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।

Related posts

लालगंज कोतवाली से नहीं मिल रहा न्याय, एसपी की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर पीडित

Manisha Kumari

सीसीएल एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना मे हेवी ब्लास्टर से फुसरो बाजार के दूकानदारो मे दहशत

Manisha Kumari

58 वर्षीय व्यक्ति की मालगाड़ी से कटकर मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment