कारा निरीक्षक झारखंड के निर्देशानुसार तेनुघाट जेल में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । दी आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजक सह प्रशिक्षक पुष्पलता और राहुल कुमार की अगुवाई में तेनुघाट जेल के बंदियों को योग कराया गया ।पुष्पलता ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में लोगों को बताया की शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए योग बेहद फायदेमंद है । इसलिए इसे दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए हर साल आज यानी 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

वही जेलर नीरज कुमार ने बताया कि योग आपके शरीर, हृदय और मन के लिए सबसे अच्छा फिटनेस शासन है, योग आपके मन और शरीर को शांत रखने के लिए सबसे अच्छी चिकित्सा है । जेल में मौजूद लगभग एक सौ पुरुष बंदी और 9 महिला बंदी ने योग किया । योग करने के बाद सभी काफी हर्ष और उल्लास उमंग से भरपूर नजर आए । सभी ने कहा कि अब प्रतिदिन योग किया करेंगे ताकि वे अपने आपको स्वस्थ महसूस कर सकें । मौके पर विजय कुमार सहित जेल के सिपाही भी मौजूद थे ।