News Nation Bharat
बिहारराज्य

जादोपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गए पिंटू कुमार

1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733823103740

रिपोर्ट : हितेश कुमार

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जादोपुर थाने के थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। महम्मदपुर थाने के दारोगा पिंटू कुमार को बेहतर कार्य किये जाने पर जादोपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी के आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर नये थानाध्यक्ष को योगदान करना होगा। पिंटू कुमार ने महम्मदपुर थाने में रहते हुए शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके अलावा अनुसंधान में अच्छी पकड़ और विधि-व्यवस्था में बेहतर कार्य को देखते हुए इन्हें थाने की कमान संभालने के लिए मौका दिया गया है।
नये थानाध्यक्ष को गंडक नदी से जुड़ा हुआ दियरा इलाके में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने और अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की अहम जिम्मेदारी होगी। गोपालगंज-बेतिया को जोड़नेवाली सड़क और यूपी से नदी के रास्ते होनेवाली शराब की तस्करी को रोकना नये थानाध्यक्ष के लिए चुनौती होगा, साथ ही लोगों के बीच आपसी सामंजस बनाये रखने और क्राइम कंट्रोल पर काम करने की बड़ी जिम्मेदारी नये थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक की ओर से सौंपी गयी है। इधर, लाइन हाजिर किये गये के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष विकास पांडेय को पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों की माने तो बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अन्य दारोगा को भी थानाध्यक्ष बनने का मौका मिल सकता है। खराब प्रदर्शन करनेवाले थानाध्यक्ष को हटाया जा सकता है। पुलिस कप्तान की ओर से ऐसे कई थानाध्यक्षों की सूची तैयार करायी गयी है, जो विगत कुछ महीनों से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। शराब बरामदगी और केस डिस्पोजल के टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक की ओर से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जून महीने के अंत तक कई थानों में फेरबदल हो सकता है।

Related posts

भारत स्काउट और गाइड की चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Manisha Kumari

रांची में महिला कांग्रेस का जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

News Desk

डीएसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में तेनुघाट जेल में छापेमारी

Manisha Kumari

Leave a Comment