रायबरेली में पिछले वर्ष जिला पंचायत से बनवाया गया नाला छतिग्रस्त हो गया हैं। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों का आना-जाना बंद हो गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के साथ डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए नाले को ठीक कराए जाने की भी मांग की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 8 जुलाई 2024 दिन सोमवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज कस्बे के श्री राम नगर में जिला पंचायत से 2023 में एक नाला बनवाया गया था, जो पहली बारिश में ही छतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से करीब 1500 लोगों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के लिए लगभग 3000 बच्चों का आवागमन इसी रास्ते से प्रतिदिन रहता है, लेकिन नाल छटग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि आशीष चौधरी ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में मांग की है कि जल्द से जल्द छतिग्रस्त हुए नाले ठीक करवा कर रास्ते को सुचारू रूप से चलवाया जाए। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े इस दौरान रविकांत पांडे शशांक गुप्ता बिदेश द्विवेदी शैलेंद्र सिंह अवधेश कुमार अंजनी कुमार शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।