News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

ऑनर किलिंग : चर्चित हत्याकांड के आरोपी गिरफ़्तार; दो महीने से चल रहे थे फरार, सुपारी देकर करवाई थी हत्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आजाद नगर में ऑनर किलिंग को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में दो महीने से अधिक समय से सख्ती से चल रही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफपी खंडवा की तैयारी में थे। पुलिस जांच से पूछताछ कर रही है। मिलना यह है कि पुलिस हत्याकांड के षड्यंत्रकारियों और शूटरों को पहले ही ही पकड़े जाने में चूक हुई है।

गौरतलब है कि 12 मई की रात मोईन के पिता रफीक खान (20) निवासी आजाद नगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरिफ खिलजी, नाहिद जाटू, यूसुफ अंसारी और वसीम चौहान पर केस दर्ज किया था। जांच में खुलासा हुआ था कि आरिफ खिलजी ने छह लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पांच हजार रुपए लेकर शूटर शाकिर पिता जाफर अली और अमन शाह ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों को पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं हत्या के बाद से चल रहे नाहिद जाटू, यूसुफ अंसारी और वसीम चौहान को कानों के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि मोईन के परिवार में इतना दुख था कि उनके शव का चक्काजाम भी किया गया था।

मोईन के हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहले मोईन को घर से लेकर जाने वाले लियाज और अहमद राजा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने आरिफ खिलजी से 700 रुपये लेकर उसकी निशानदेही पर मोईन को घर से बुलाना कबूला था। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो शाकिर और अमन शाह का नाम सामने आया। गिरफ्तारी पर हुई पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे छह लाख रुपए में हत्या की सुपारी ले चुके थे। पांच हजार रुपए एडवांस ले लिए थे। आरिफ ने ही हत्या के लिए फायर आर्म्स उपलब्ध कराया था। अमन बाइक चला रहा था और शाकिर ने मोईन पर गोली चलाई थी।

इकलौती बेटी को भगाकर ले गया था मुबस्सिर

मुबस्सिर ने आरिफ खिलजी की इकलौती बेटी अलीशा से शादी की थी। बेटी के प्रेम विवाह से आरिफ खिलजी नाराज था। बदला लेने के लिए मार्बल रिटेल आरिफ खिलजी ने अपने कर्मचारियों को तीन लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। उधर, आरिफ खिलजी की बेटी अलीशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मेरे पिता के कहने पर उनके पीले हुए गुंडों ने मेरे देवर की हत्या कर दी है। हत्या की साजिश में शहर के कई नामी बदमाश छिपे हैं। अलीशा और उनके पति मुबस्सिर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय और सुरक्षा की मांग की थी

Related posts

आरा मशीन में फंसकर विवाहिता की हुई दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

रायबरेली : कासगंज की महिला अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर किया गया प्रदर्शन

News Desk

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में शॉर्ट सर्किट, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Manisha Kumari

Leave a Comment