News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मजदूरो के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा : कमलेश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल जनता मजदूर संघ बीएंडके क्षेत्र मे एक दिवसीय समीक्षा बैठक कल्याण मंडप करगली मे गुरुवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम की अघ्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष राहुल कुमार और संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया। यूनियन नेताओ ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र मे संजय उद्योग और बीकेबी सहित अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति तो बद से बदतर है। ठेका मजदूरों की हाजिरी फार्म बी व सी रजिस्टर में नहीं बनती। इनका वीटीसी व आइएमइ नहीं कराया जाता है, जो सरासर माइंस एक्ट का उल्लंघन है। ठेका मजदूरों का पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है। उन्हें हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कहा कि कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। कोयला निकासी को न तो पर्याप्त उपकरण, मशीनरी है और न ही स्टाफ है। प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। डीजीएमएस के नियमों का प्रबंधन उल्लंघन कर कोयला उत्पादन कर रही है। बीएंडके क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा। कहा कि उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो फिर मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि ठेका मजदूर की बदौलत ही सीसीएल का कोयला उत्पादन दिनो दिन बढ़ रही है। सीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार के गठजोड ने ठेका मजदूर की हालत बंधुआ मजदूर जैसी कर दी है। मजदूरो के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है।

रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है. चाहें उनके मजदूरी भुगतान का मामला हो या फिर अन्य सुविधा का. एक भी एग्रीमेंट को आज तक प्रबंधन ने सही रूप से लागू नहीं किया। सभी समस्याओ पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि उचित फोरम पर वार्ता कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस दौरान रीजनल कमेटी के सदस्यों ने करगली फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। मौके पर सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह और अघ्यक्ष घीरज पांडेय सहित शंकर नायक, राजेश नायक, संतोष कुमार, विनोद कुमार शर्मा, भुलन सिंह, उज्जवल मुखर्जी, मैनाक मुखर्जी, कृष्णा राम, एमके मंडल देवाशीष बनर्जी, हरिलाल, मनोज प्रताप सिंह राजेश यादव, आरिफ असलम, पुष्पांजलि तिवारी सहित सैकंडो लोग मौजूद थे।

Related posts

गिरिडीह : जमुआ में कोंग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह

News Desk

सीसीएल बीएंडके ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Manisha Kumari

हनुमान जी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा, आक्रोशित हिंदू संगठनो ने किया मुख्य मार्गो को अवरुद्ध

Manisha Kumari

Leave a Comment