रायबरेली में रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां किसी प्रेमी युगल व अधकचरे मां बाप ने शिशु के साथ इस कदर बर्बरता की है की जग जाहिर हो गया है। यहां नवजात शिशु का झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुड़ गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मेजरगंज गांव के पास एक डॉक्टर के घर के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात शिशु का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस नवजात शिशु को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने देखते ही मामले की जानकारी कुत्ते को भगाने के बाद पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदोखर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि पूरे घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।