Haryana Election 2024 : आज से हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरो शोरों से जारी है। ऐसे में आज से दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर रहेगी केंद्रीय चुनाव की टीम। वहीं दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग बैठक करने वाला है। इस दौरान हरियाणा के सीनीयर अफसरों के साथ भी चुनाव आयोग बैठक करवने वाला है। मिली जानकारी अनुसार इस बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित निर्देश दिए जा सकते हैं।

जल्द हो सकता है चुनाव के तारीखों का ऐलान

आपको बता दें, कि साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र ,जम्मू-कश्मीर और झारखं राज्य शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू कश्मीर के कारण चुनाव की तारीख में बदलाव पेश किए जा सकते हैं। इसी क्रम में भारतीय चुनाव आयोग की टीम 12-13 अगस्त को हरियाणा में रहकर चुनाव प्रबंधों का जायजा लेगी। प्रदेश के सभी 22 जिलों में बनने वाले मतदान केंद्रों का रिव्यू किया जाएगा। चुनाव आयोग की टीम चंडीगढ़ में बैठक के बाद फील्ड में जाकर मतदान केंद्रों का दौरा भी कर सकती है।

यह भी पढ़े : पूर्व विदेशी मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

सितंबर में लग सकती आचार संहिता

आपको बता दें, कि चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों अनुसार घोषणाओं को तेजी से सिरे चढ़ाने का काम हो रहा है। उम्मीद की जी रही है कि इस 15 अगस्त को सीएम सैनी और भी बड़ी घोषणाए कर सकते है। जिसे लेकर 17 अगस्त के लिए मीटिंग बुलाई गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग का चंडीगढ़ में हरियाणा के राजनितिक दलों के साथ बैठक करना भी इस और इशारा कर रहा हैं कि जल्द घोषणा हो सकती है।

Other Latest News

Leave a Comment