बेरमो के बोकारो थर्मल नूरी नगर छाई प्वाइंट मे काम करने वाले लगभग 50, 60 मजदूरों को कंपनी द्वारा बैठा दिया गया। इसी मामले को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही मजदूरों ने छाई पॉइन्ट में अपने हक अधिकार के लिए तथा काम मांग रहे थे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चर्चा का विषय यह है कि खास तौर पर बैठाया हुआ एक मजदूर जावेद अंसारी ने अपने बीबी और एक साल की छोटी बच्ची को लेकर कड़कड़ाती धूप में तीरपाल के भरोसे धरना मै बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़े : पूर्व विदेशी मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
मौके पर सोभरण बैठा, बीरेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो, दीपेश महतो, अनील महतो, प्रेमचंद महतो, नितेश कुमार, मो. गुलसरीफ, बीटू कुमार, पप्पू महतो, हसन रजा, सुखदेव महतो, सोमर महतो, मो. नाजिम अंसारी, जितेंद्र महतो, सूरेस महतो, मुकेश महतो, बिनित कुमार, प्रकाश महतो, संतोष महतो, रोशन कुमार, चोमन महतो, महरू महतो, संतोष महतो आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Haryana Election 2024 : आज से हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा