रिपोर्ट : अविनाश कुमार
तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी के महिला समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । गीत संगीत पर भी महिलाओं ने सावन मिलन समारोह का भरपूर मजा लिया । सावन क्वीन, कुर्सी दौड़, डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ । सावन महोत्सव में उपस्थित सभी महिलाओं ने हरे रंग की श्रृंगार के साथ लाल रंग की परिधान पहनी हुई थी । महिलाओं में आयोजित प्रतियोगिता में सावन क्वीन में पूजा सिंह, नृत्य प्रतियोगिता में शालिनी कुमारी और कुर्सी दौड़ में शालिनी सिन्हा विजय घोषित हुई । नृत्य प्रतियोगिता की विजेता शालिनी कुमारी ने बताया कि सावन माह में बारिश का लोग भरपूर आनंद उठाते हैं । किसान खेतों में काम करते हैं जिससे सारी ओर हरियाली छा जाती है । सावन क्वीन बनी पूजा सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में हरियाली का बहुत ही महत्व है । चेहरों पर प्रसन्नता देखकर कहा जाता है कि बड़ा हरियाली नजर आ रहा है अर्थात हरियाली खुशी का प्रतीत होता है । वहीं कुर्सी दौड़ विजेता शालिनी सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं के साथ परिचय बढ़ाने का मौका मिलता है । सावन माह में भगवान शिव की याद से ही उनकी कृपा बरसती है । इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग का प्रतीक चूड़ी, सिंदूर, बिंदी आदि एक दूसरे को आदान-प्रदान किया । वही शुरुआत में परंपरागत तरीके से चंदन तिलक लगाकर छोटी बच्ची पंखुड़ी, अंकिता आदि ने सभी महिलाओं का स्वागत किया। इस मौके पर नीलम प्रसाद, रतना सिन्हा, रीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, ममता सिन्हा, सुजाता प्रसाद, ममता कटरियार, नीलानी सिन्हा, रूपा सिंह, अनीता विश्वनाथन, जया विश्वनाथन, ज्योति देवी, सुप्रिया सिन्हा, पूजा देवी, अमिता सिन्हा सहित कई महिलाएं मौजूद थी ।