News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : सितम्बर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने माह सितम्बर 2024 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्याए गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 06 सितम्बर 2024 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड हरचंदपुर में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड अमावां में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड डलमऊ में एवं विकासखंड महराजगंज में उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में किसी एक विकास खण्ड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

इसी प्रकार 13 सितम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 छतोह में, जिला विकास अधिकारी लालगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार डीह में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार रोहनियां में। 20 सितम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी सतांव में, उपायुक्त, श्रम रोजगार सरेनी में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार सलोन में। 27 सितम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 जगतपुर में, जिला विकास अधिकारी ऊंचाहार में, उपायुक्त, श्रम रोजगार खीरों में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार बछरावां के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण करायेंगे।

Related posts

जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई ने नॉमिनी को दिया दो लाख का चेक

News Desk

प्रधानाध्यापक ने तिरंगे का किया अपमान उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो वायरल

Manisha Kumari

Shri Ram Sahay Panday Death : राई को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाले पद्मश्री राम सहाय पांडे का निधन

PRIYA SINGH

Leave a Comment