News Nation Bharat
झारखंडराज्य

काली मंदिर कल्याणी में हुई विशेष पूजा-अर्चना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

अमावस्या पूजा पर काली मंदिर कल्याणी में सोमवार को हर साल की भांति विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई। मंदिर के पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उत्साहित थे। सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच रहे थे। भक्त बढ़-चढ़ कर पूजा में शामिल हुए थे। पूजा के दौरान पुष्पांजलि दी गई। कमेटी के मनोज मजूमदार व साधन दास ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। भव्या महिला मंडल के दर्जनो के सदस्यो ने कई फलदार वृक्ष लगायी। पूजा कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह,16 वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, ढोरी जीएम रंजय कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद, के आर सत्यार्थी व रंजीत कुमार,एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद सहित एसके झा, राजीव कुमार, डी के सिन्हा,आर के गुप्ता, यू के पासवान, ए के दास, मृत्युंजय कुमार सहित यूनियन पूर्व मुखिया नकुल महतो, समाजसेवी दौलत महतो, यूनियन नेता हरेंद्र सिंह, जितेंद्र दुबे, भीम महतो, विनय सिंह , कुलदीप, शिवनंदन चौहान, बैजनाथ सिंह, जवाहरलाल यादव, गणेश मल्लाह, भुनेश्वर यादव, जयराम सिह, राजेश पासवान, जितेंद्र राय, मोहम्मद कलीमुद्दीन ,झब्बू तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, छेदी नोनिया, पवन सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, मदन सिंह, रवि शंकर ठाकुर, चंदन तिवारथा, प्रकाश कुमार, जयनाथ मेहता के आदि लोग उपस्थित हुए।

Related posts

रायबरेली : पूर्व विधायक गजाधर सिंह की हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया

News Desk

सड़क हादसे में समाचार पत्र वितरित करने वाले की डीसीएम की टक्कर से दर्दनाक मौत

News Desk

हत्या के आरोपी भाई और उसके दोनों साले व दोस्त को सजा ए उम्र कैद

Manisha Kumari

Leave a Comment