News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मंईयां सम्मान योजना : सीएम हेमंत ने सात लाख महिलाओं के खातों में सम्मान राशि ट्रांसफर की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आज बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों की सात लाख लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला जिले के करीब सात लाख महिलाएं शामिल हुईं। रांची में 33, 54,95,000 खूंटी में 7,52,93,000, लोहरदगा में 8,07,81,000, सिमडेगा में 7,67,98,000 और गुमला में 13,65,60,000 रुपये लाभुकों के खातों में ट्रांसफर किये गये। इस तरह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 7 लाख 4 हजार 927 बहनों के खातों में 70 करोड़ 49 लाख 27 हजार रुपये हस्तातंरित किये गये। हेमंत सोरेन ने मंईयां को जोहार के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर यह पांचवां कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें : गिरिडीह में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार के घर पर सीबीआई की दबिश, एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई

यह भी पढ़ें : Triple E Mosquito Virus : अमेरिका में तेजी से फैलता Triple E Virus, ले चुका है एक व्यक्ति की जान, जानें इसके लक्षण

50 वर्ष पूरा होते में ही बहनें स्वतः क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी

सीएम हेमंत सोरेन एक दिन पहले एक्स पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर पोस्ट किया था। सीएम ने लिखा था कि 4 सितंबर के दिन ही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की गयी थी। आज इसके 30 दिन पूरे हो गये हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक रिकॉर्ड 45 लाख 32 हजार 218 से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त पहुंच चुकी है। सीएम ने लिखा कि जिन बहनों के आवेदन में त्रुटियां हैं, उसे भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दूर किया जा रहा है। कहा कि मात्र तीन सप्ताह में हमने 48 लाख 15 हजार 48 आवेदन के लक्ष्य को पूरा कर लिया था। इस योजना का लाभ लेने के लिए 21 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है। एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रूके सम्मान राशि मिलती रहेगी। सीएम ने कहा कि 50 वर्ष पूरा होते में ही बहनें स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी। यह पेंशन योजना आपके साथ आजीवन रहेगा। कार्यक्रम ने मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्या नंद भोक्ता, सांसद सुखदेव भगत, महुआ माजी, विधायक जिग्गा होरो, विकास सिंह मुंडा, कल्पना सोरेन, राजेश कच्छप, नेहा शिल्पी तिर्की, भूषण बड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित शामिल हैं।

Related posts

बेरमो मे धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

Manisha Kumari

अरगोड़ा मैदान में झारखंड मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन, विजेता और उपविजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Manisha Kumari

भारतीय सेना के अंग बने शहर के अविजित सिंह, खुशी के पल

News Desk

Leave a Comment