मंगलवार को आयोजित मंडलीय विद्यालयी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता कालीचरण इंटर कॉलेज लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसमें रायबरेली की छात्रा अंशिका ने भी प्रतिभाग किया और मंडल टीम में अपनी जगह बनाई। उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग जी ने छात्रा अंशिका को शुभकामनाएं भी दी एवं प्रशान्त सिंह सचिव कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। ओम नगर निकट पीएसी स्थित रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच आशीष जायसवाल कोषाध्यक्ष कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली ने बताया कि खिलाड़ी अंशिका का मण्डल विद्यालयी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की अंडर–17 की चुवाडुकल इवेंट में सिल्वर मेडल एवं फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपने एकेडमी वा रायबरेली जनपद नाम रोशन किया है, डलमऊ स्थित शान्ति मनोहर इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा हैं। अयोध्या में 16 से 18 सितंबर आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की ओर से प्रतिभाग करेंगी, छात्रा के पिता अजय सविता ने खुशी जाहीर की। इस मौके पर अविका, प्रानवी शुक्ला, आराध्या शुक्ला, रागी सिंह, श्रेया कौशल, वैष्णवी सिंह आदि सभी साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।