उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा डुमरी प्रखंड के इसरी बाज़ार में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आमजनों के समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपने पंचायत में ही आप सभी अपने समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से अवगत हो सके। आगे उपायुक्त ने कहा कि कैम्प में आप सभी सुविधा हेतु हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिससे आवेदन जमा करते समय इस बात विशेष ध्यान रखे कि आवश्यक दस्तावेज, अपना हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर फॉर्म के साथ हो, ताकि समय पर आपको आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सभी स्टॉल पर कार्यरत अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करें, साथ ही अगर किसी लाभुक को योजना की जानकारी या फॉर्म भरने नहीं आ रहा है, उसका सहयोग करें, साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की उचित जानकारी उन्हें स्टॉल पर उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने झारखंड मईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवास, दाखिल खारिज, लगान रसीद, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, डुमरी समेत प्रखंड के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।