बरकट्ठा : सूर्यकुंड परिसर में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन

बरकट्ठा प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड परिसर में जिला ग्रामीण विकास समिति के तत्वधान में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इचाक, बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर प्रखंड समेत आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल व मोमेंटो देकर सभी गुरुजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में बरही एसडीपीओ सुरजीत सिंह, जेबीकेएसएस नेता गौतम कुमार, झारखंडी एकता संघ के संचालक असलम खान समेत अन्य पदाधिकारी मुख्य व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील कुमार रजक ने कहा कि पिछले बार सूर्यकुंड को विश्व के पटल पर स्थापित करने के लिए सूर्यकुंड महोत्सव का आयोजन किया जाना था। लेकिन विरोध के कारण आयोजन नहीं हो पाया। अब उस समारोह के स्थान पर गुरु सम्मान समारोह का आयोजन कर खुशी महसूस हो रही है।वहीं युवा नेता गौतम कुमार ने गुरुओं के सम्मान में यह आयोजन के लिए आयोजक को धन्यवाद दिया।

Other Latest News

Leave a Comment