News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ललपनिया : अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजा पंडालों का भर्मण किया। इस दौरान उन्होंने आईईएल स्थित कार स्टैंड एवं गोमिया ट्रैकर स्टैंडमें आयोजित विश्वकर्मा पूजा पंडाल पहुंच शिल्पी देवी भगवान विश्वकर्मा के समक्ष मत्था टेका एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। माननीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण, कारीगरी, शिल्पकारी एवं इंजीनियरिंग आदि क्षेत्र के इष्ट देव हैं। उन्होंने पूजा समिति समेत सभी चालकों एवं गोमिया क्षेत्रवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। इसके बाद उन्होंने होसिर पूर्वी पंचायत के लोहार टोला एवं तुलबुल पंचायत के ग्राम बिरसा पहुंचे। लोहार टोला में झामुमो कार्यकर्ता टुनटुन राम की मां की निधन पर उन्होंने गहरी शोक संवेदना प्रकट की। शोकाकुल टुनटुन जी और उनके परिवार से मिल ढांढस बंधाया। ग्राम बिरसा मेंभी उन्होंने ग्रामीण बिरसाही गोप के घर पहुंचकर उनके (23 वर्षीय) पुत्र अनिल यादव के मजदूरी करने के दौरान कोडरमा में हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा घटना बेहद दुखद है। एक परिवार के लिए घर के बेटे को हादसे में खो देना मर्माहत करने वाला होता है। इसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने सरकार से प्रावधान तहत उचित मुआवजा और दूसरी सुविधाएं आश्रित को प्रदान कराने का भरोसा दिया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

रायबरेली : करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

Manisha Kumari

ढ़ोरी मे जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल

News Desk

वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा चैम्बर भवन रांची में महापरिवार के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी के नेतृत्त्व में प्रेस वार्ता

Manisha Kumari

Leave a Comment